Looking For Anything Specific?

Poise NX120,Poise Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए लॉन्च | Electric Zone India

New Electric Scooter LaunchPoise NX120 । Poise Grace


      


New Launch Electric Scooter में Poise NX120 और Poise Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए है और इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने के लिए |देश के टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हुई है जिसे Poise Scooter लॉन्च किया है और इन्हें Poise NX120 और Poise Grace नाम दिया गया है।


मार्केट में लॉन्च होने के बाद इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1, ओकिनावा आईप्रेज प्लस, हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश जैसे स्थापित इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होना तय है।



Poise NX120 Facelift Price in India


कंपनी ने पॉइस एनएक्स 120 को 1,24,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) है |   


लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही FAME 2  सब्सिडी और अलग अलग राज्यों द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी कम हो सकती है।


ये भी पढ़ें- अब Electric वाहन खरीदना हुआ और भी सस्ता


Poise NX120  ड्राइविंग रेंज और बैटरी पैक:


स्कटूर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 110 किलोमीटर की रेंज देते हैं | 


स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें इस्तेमाल की गई लीथियम आयन बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 800 वाट पावर से लेकर 2.2 और 4 किलोवाट तक पावर वाली बॉश मोटर दी गई है।


इस स्कूटर की बैटरी पर कंपनी कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है और यह वारंटी स्कूटर की मोटर औ दूसरे पार्ट्स पर भी दे रही है।इस बैटरी की सबसे खास बात है कि कंपनी ने इसे रिमूवेबल बनाया है जिसके मुताबिक, आप इस बैटरी को स्कूटर से निकालकर अपने घर, दफ्तर या दूसरी जगह नॉर्मल चार्जर की मदद से आसान से चार्ज कर सकते हैं।


Poise NX120 Facelift की डिजाइन और फीचर्स:


स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिेनशन दिया है।



Poise Grace Facelift Price in India:


पॉइस ग्रेस को 1.04 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है।


ये भी पढ़ें- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर  की तुलना 


लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही FAME 2  सब्सिडी और अलग अलग राज्यों द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी कम हो सकती है।


Poise Grace  ड्राइविंग रेंज और बैटरी पैक:


स्कटूर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 110 किलोमीटर की रेंज देते हैं | 


स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें इस्तेमाल की गई लीथियम आयन बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 800 वाट पावर से लेकर 2.2 और 4 किलोवाट तक पावर वाली बॉश मोटर दी गई है।


इस स्कूटर की बैटरी पर कंपनी कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है और यह वारंटी स्कूटर की मोटर औ दूसरे पार्ट्स पर भी दे रही है।इस बैटरी की सबसे खास बात है कि कंपनी ने इसे रिमूवेबल बनाया है जिसके मुताबिक, आप इस बैटरी को स्कूटर से निकालकर अपने घर, दफ्तर या दूसरी जगह नॉर्मल चार्जर की मदद से आसान से चार्ज कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें- टॉप 20 इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन इंडिया 2022 


Poise Grace की डिजाइन और फीचर्स:


स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिेनशन दिया है।


Poise NX-120 और Poise Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कंपनी बैंगलोर में अपने एडवांस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाती है. कंपनी के अनुसार, इस प्लांट में 30,000 वेहिकल्स पहले साल में प्रोडूस हो सकते हैं जिसे कंपनी दूसरे साल 1,00,000 तक करने का प्लान कर रही है. 


Frequently asked questions(FAQ)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ