Looking For Anything Specific?

MG ZS EV इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च | MG ZS EV सिंगल चार्ज में चलेगी 461 किलोमीटर

MG ZS EV :  इलेक्ट्रिक SUV, कमाल के फीचर्स से है लैस और सिंगल चार्ज में चलेगी 461Km




MG ZS EV के नए मॉडल में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाता है। बड़े बैटरी के इस्तेमाल से एसयूवी की ड्राइविंग रेंज भी पहले से काफी बेहतर हो गई है। एमजी मोटर इंडिया ने फेसलिफ़्टेड ZS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है |इसे कुल दो ट्रिम्स में पेश किया गया है।


MG ZS EV Facelift Price in India


आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक के साथ इस एसयूवी के एक्साइट वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपये और एक्सक्लूसिव ट्रिम की कीमत 25.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कंपनी ने पहली बार साल 2020 में पेश किया था, कीमत में उंची होने के बावजूद इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ग्राहकों से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है।


MG ZS EV  ड्राइविंग रेंज और बैटरी पैक:


MG की इस इलेक्ट्रिक कार में front-axle माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिल रही है। यह 176hp की पावर और 353Nm का टॉर्क देती है। इलेक्ट्रिक SUV में 50.3kWh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि उसकी यह नई इलेक्ट्रिक कार 8.5 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी रेंज 461 किलोमीटर है। इसका मतलब है कि फुल चार्ज पर यह 461 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

इसमें कंपनी ने पुराने 44.5 kWh की क्षमता के बैटरी पैक के बजाय नए 50.3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है। 


MG ZS EV फीचर्स:


2022 MG ZS EV में कंपनी ने एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाता है। बाजार में ये इलेक्ट्रिक मुख्य रूप से Kona इलेक्ट्रिक को टक्कर देती है।

 फेसलिफ़्टेड ZS EV को अभी कुछ महीने पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था और इंडियन-स्पेक वर्जन भी काफी हद तक वैसा ही है।


एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें कंपनी ने नए डिजाइन की हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, टेल लैंप, नया बंपर और पारंपरिक फ्रंट ग्रिल दिया गया है। चार्जिंग पोर्ट, नए डिज़ाइन किए गए ड्यूल-टोन टॉमहॉक 17-इंच के अलॉय व्हील, किनारों पर शार्प कैरेक्टर लाइन, ग्रे रूफ रेल, ब्लैक साइड क्लैडिंग आदि दिए गए हैं। वहीं कार के केबिन को भी कई अपडेट मिलते हैं जो कि काफी हद तक Astor जैसा ही है।


The Future is Bright and Connect With Electric Zone India

 #PowertheChange #Electriczoneindia #Electriccar #Electricbike #Electricscooter #Chargingstation #DeshKaEV #PowertheChange #BestEvScooter#BestEScooterInIndia #MakeInIndia #TheFutureIsElectric #Escooters


Frequently asked questions(FAQ)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ