Looking For Anything Specific?

Largest Charging Station: देश का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन | 1 दिन में 600 कार चार्ज

 देश का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन : गुरुग्राम (Gurugram), NCR(Delhi),India



इलेक्ट्रिक कार या दोपहिया वाहन मालिकों और खरीदने की योजना बना रहे बायर्स के लिए अच्छी खबर है। पहले अब तक का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन गुरुग्राम में ही सेक्टर 52 में था, जिसे पिछले महीने की शुरुआत में चालू किया गया था और इसे भी Alektrify ही संचालित करता है।


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) गुरुग्राम में भारत का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन तैयार हो गया है| यह चार्जिंग स्टेशन Alektrify ने तैयार किया है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे सिर्फ 30 दिनों के रेकॉर्ड समय में बनाकर तैयार किया गया है। नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक वीकल्ज (NHEV) ने हरियाणा की व्यावसायिक राजधानी गुरुग्राम के सेक्टर 86 में यह EV चार्जिंग स्टेशन शुरू किया है। गुरुग्राम में अब देश के दो सबसे बड़े चार्जिंग स्टेशन स्टैब्लिश हो चुके हैं।

 

रोज 24 hr में चार्ज होंगे 1000  व्हीकल:


बात करें इस स्टेशन की चार्जिंग क्षमता की तो यहां कुल 121 चार्जिंग पॉइंट्स होंगे जो 24 घंटे में 1000 वीकल्ज आसानी से चार्ज कर सकते हैं। एसी चार्जर एक ईवी को चार्ज करने में करीब 6 घंटे का वक्त लगता है और इस लिहाज से एक दिन में कुल चार वाहन एक ईवी चार्जर से चार्ज किए जा सकते हैं।


ये भी पढ़ें-  एबीबी का चार्जर जो किसी भी इलेक्ट्रिक कार को 15 मिनट में फुल चार्ज कर देगा। 


आगे इस जगह पे भी बनेंगे चार्जिंग स्टेशन :


आपको बता दें कि गुरुग्राम की तर्ज पर ही नोएडा में भी 2 चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा 90 दिनों के अंदर जयपुर-दिल्ली-आगरा हाइवे पर 30 और चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है।



गाड़ियां  चार्ज होगी AC  चार्जर से 6  घंटे में full Charging . 


एक AC चार्जर से इलेक्ट्रिक वाहन को पूरा चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है और पुरे दिन में यह 4 गाड़ियों को चार्ज करता है|  स्टेशन पर ऐसे 95 चार्जर हैं, जो पूरे दिन में 570 गाड़ियों को बिना रुके चार्ज कर सकते हैं|


ये भी पढ़ें- टॉप 20 इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन इंडिया 2022 


गाड़ियां  चार्ज होगी DC चार्जर से 1 घंटे में full Charging . 


  =एक DC फास्ट चार्जर एक कार को एक घंटे में चार्ज कर सकता है और 24 घंटे में 24 कारों को चार्ज कर सकता है| यहां ऐसे 25 चार्जर लगे हुए हैं जो एक दिन में 600 इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज कर सकते हैं|


The Future is Bright and Connect With Electric Zone India

 #PowertheChange #Electriczoneindia #Electriccar #Electricbike #Electricscooter #Chargingstation #DeshKaEV #PowertheChange #BestEvScooter#BestEScooterInIndia #MakeInIndia #TheFutureIsElectric #Escooters


Frequently asked questions(FAQ)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ