Looking For Anything Specific?

इलेक्ट्रिक कारों के नुकसान और समाधान? | Disadvantages and solutions of electric cars

ईवी व्हीकल सरकार की कोशिश | For EV Government Work


देश में जहां आज प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है, ऐसे में सरकार इलेक्ट्रिक वाहन लाकर कुछ हद तक देश को प्रदूषण से मुक्ति दिलाना चाहती है। सरकार ने इलेक्ट्रिक कारों को प्रमोट करने के लिए कर में भारी छूट दी हुई है।


साल 2030 तक अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने अपने कदम को आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाली जीएसटी की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर जहां 5 प्रतिशत कर दिया गया है, वहीं इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए लोन लेने वाले लोगों को भी सरकार की तरफ से इन्कम टैक्स में 1.5 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट प्रदान की जा रही है।


किस चीजों से ईवी व्हीकल का ध्यान रखे ? | What to take care of EV vehicle?


  1. पानी से कार को बचाएं


  • इलेक्ट्रिक कार को पानी से बचाना बेहद ही जरूरी होता है.
  • कंपनियां इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि कार पूरी तरह से वाटरप्रूफ हो लेकिन इसके बावजूद भी बारिश के मौसम में विशेष सावधानी बरतें.
  • बारिश के मौसम में अपनी कार को खुले में पार्क नहीं करें. पानी से भरे हुए रास्तों पर इलेक्ट्रिक कार को चलाने से बचें. 


        2.नमी


  • नमी इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स को काफी नुकसान पहुंचता है.
  • कोशिश करें कि किसी भी तरीके से कार के अंदर नमी ना जाए क्योंकि इससे कार में नुकसान हो सकता है.


        3.धूल-मिट्टी


  • इलेक्ट्रिक कार को नियमित अंतराल में साफ करते रहें.
  • इलेक्ट्रिक कार के कॉम्पोनेंट्स पर धुल-मिट्टी असर डालती है इसलिए जरूरी है कि कार की समय-समय पर सफाई होती रहे.


        4.गर्मी और धूप


  • इलेक्ट्रिक कार बहुत पावरफुल बैटरी लगाई जाती है.
  • कार चलने के दौरान यह बैटरी गर्म हो जाती है.
  • गर्मी का मौसम बैटरी को और ज्यादा गर्म कर सकता है.
  • गर्मी के मौसम में कार को किसी छाया वाली जगह पर पार्क करना चाहिए. अधिक देर ड्राइविंग करने से बचना चाहिए जिससे बैटरी को कूल डाउन होने का समय मिल सके.

इंडिया के राज्यों की ईवी सबसिडी 2021

ईवी व्हीकल नुकसान | E Vehicle Disadvantages


  • सर्विस स्टेशन की कमी 
  • लंबी चार्जिंग 
  • कम ताकत 
  • खरीदने में महँगी 


ईवी व्हीकल फायदे | EV Vehicle Advantages


  • ईंधन की बचत 
  • पर्यावरण के लिए फ़ायदे
  • कम शोर 
  • कम मेन्टेन्स 


Top 10 भारत में आनेवाली शानदार इलेक्ट्रिक कारे 2021


इलेक्ट्रिक कारों के फायदे


1- कम प्रदूषण - सबसे पहले हम आपको इलेक्ट्रिक वाहनों के फायदे के बारे में बता रहे हैं | ई- व्हीकल्स का सबसे बड़ा फायदा है कि ये पेट्रोल और डीजल वाहनों के मुकाबले काफी कम प्रदूषण करते हैं| इसमें इस्तेमाल होने वाली मोटर न के बराबर उत्सर्जन करती है|


2- महंगे फ्यूल से छुटकारा - इलेक्ट्रिक वाहनों का दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल या डीजल की कीमतों से छुटकारा पा सकते हैं. इसे एक बार चार्ज करना होता है. इसके बाद पेट्रोल डीजल भरवाने के लिए आपको बार-बार पेट्रोल पंप पर जाने की जरूरत नहीं है.


3- खर्च कम - दूसरे वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों के रख-रखाव और मेंटेनेंस में खर्च कम होता है. ऐसे वाहनों को ज्यादा सर्विसिंग की जरूरत नहीं पड़ती. ई- व्हीकल्स को आप घर पर भी चार्ज कर सकते हैं.


4- कम ध्वनि प्रदूषण - इलेक्ट्रिक वाहन यानि ग्रीन मोबिलिटी का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे किसी भी तरह का प्रदूषण दूसरे वाहनों के मुकाबले कम होता है. इलेक्ट्रिक वाहन दूसरे वाहनों के मुकाबले काफी कम आवाज करते हैं. ये कार काफी स्मूथ होती हैं और ज्यादा वाइब्रेट नहीं करती हैं.



इलेक्ट्रिक वाहन के नुकसान


1- चार्जिंग स्टेशन की कमी - इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग से चलते हैं. चार्ज किया और आपकी गाड़ी दोड़ने लगती है. लेकिन भारत में अभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पर्याप्त संख्या में चार्जिंग स्टेशन्स नहीं है. ई- व्हीकल्स के साथ देश में ये सबसे बड़ी मुसीबत है. ऐसे में आप हर जगह अपनी इलेक्ट्रिक कार को नहीं ले जा सकते.


2- ज्यादा कीमत - इलेक्ट्रिक कार डीजल और पेट्रोल कार के मुकाबले महंगी होती हैं. ऐसे में लोग कम पैसे में दूसरी पावरफुल कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. फिलहाल ई- व्हीकल्स के साथ दूसरी चुनौती ये है कि ये वाहन इतने पावर फुल नहीं है जितने पेट्रोल और डीजल के वाहन है.


3- कम पावर - जैसा कि हम बता चुके हैं कि ई-व्हीकल पेट्रोल और डीजल वाहनों से कम पावरफुल होते हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल की जाने वाली मोटर भी काफी कीमती होती है. ऐसे में अगर आप परफॉरमेंस कार चुनना चाहते हैं तो आपके लिए ई- व्हीकल्स में ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं.


4- प्रदूषण - आमतौर पर इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल और डीजल वाहनों के मुकाबले काफी कम उत्सर्जन करते हैं. जिससे प्रदूषण काफी कम होता है. लेकिन फिर भी ये वाहन पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त नहीं है. ई- व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरी और चार्जिंग पावर जरुरी नहीं है कि ग्रीन एनर्जी पैदा करें.


Other Articles


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ